दर्जनभर बकायेदारों का विभाग ने काटा बिजली कनेक्शन।
बीजपुर/सोनभद्र / विनोद गुप्त – सोन प्रभात बीजपुर(विनोद गुप्त)नधिरा सबस्टेशन से सम्बद्ध बकरिहवा फीडर के जरहा ग्राम पंचायत अंतर्गत टोला चेतवा के वरडॉडं में दर्जनभर बिजली बकायेदारों के घर पहुँची बिजली विभाग की टीम ने शनिवार दोपहर में कनेक्शन काट दिए। इस दौरान एक उपभोक्ता ने अपना बकाया जमा किया तो लाइनमैन ने उसका कनेक्शन…