जादू टोना के शक में महिला की बलुआ से हत्या प्रकरण में अभियुक्त फूल सिंह को मिला आजीवन कारावास।
सोनभद्र /जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात- सोनभद्र जनपद के ओबरा थाना अंतर्गत दिनांक 17 -10 – 2019 वादी मुकदमा शिवमंगल गौंड पुत्र गिरधारी गौंड निवासी ग्राम पनारी टोला खैराही इमलीडाड थाना ओबरा सोनभद्र द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा गया कि दोपहर 1:00 बजे गोपीलाल गौंड के बेटे मृतक राजेंद्र व मृतिका बहु…