तीन दिन से ट्रांसफार्मर जलने को लेकर ग्रामीण परेशान।
दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात करमा,सोनभद्र। पसही विद्युत उप केंद्र से संचालित होने वाले भरुहा फीडर के भरुहा गांव की लाइट गुल है। यहाँ तीन दिन पूर्व ही अचानक लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया। जिससे गांव में पानी की भारी किल्लत हो गई है। ग्रामीण अंधेरे में…