हत्यारों को फांसी दो के नारे से गूंज उठा वैढन शहर।
सिंगरौली/ सोन प्रभात/ सुरेश गुप्त ग्वालियरी वैढन (सिंगरौली) पश्चिम बंगाल के आर जे हॉस्पिटल में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ के हुए दुष्कर्म व जघन्य हत्या के विरोध में आज सामाजिक संस्था स्पंदन के आह्वान पर समूचा नगर सड़क पर उतर पड़ा, बच्चे,बूढ़े, महिला, युवा ही नहीं मुस्लिम महिलाओं ने भी भारी संख्या में इस आक्रोश…