दुर्गा पूजा समिति हरहोरी द्वारा आयोजित देवी जागरण में झूमे श्रोता
म्योरपुर/पंकज सिंह म्योरपुर ब्लॉक के हरहोरी ग्राम पंचायत नवरात्रि पर्व के अवसर पर सोमवार को शाम को पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव हरहोरी के कम्पोजिट स्कूल पंडाल में पहूँचकर पूजन अर्चन की संजय यादव ने कहा कि नवरात्रि शक्ति की साधना का पर्व है । उन्होंने मां दुर्गा की कृपा से समाज में सद्भाव, शान्ति…