म्योरपुर सीएचसी में मरीजों से बदसलूकी के मामले लगातार, ताजा मामले में डॉ. अंकित उलझे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से।
म्योरपुर /सोनभद्र आशीष गुप्ता: सोन प्रभात म्योरपुर विकासखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आए दिन मरीजों की शिकायतें आती रहती है, जिसमें चिकित्सकों का मरीजों से व्यवहार को लेकर ज्यादा समस्याएं आती है। साथ ही कई बार पर्ची काटने वाले से भी कई बार मरीजों की बदसलूकी की बातें मरीज बताते हैं। ताजा मामले की…