दुद्धी : गार्ड ऑफ ऑनर के बीच गोंडवाना रीति से हुआ पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ का अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब।
दुद्धी / सोनभद्र: जितेन्द्र चंद्रवंशी – आशीष गुप्ता / सोन प्रभात दुद्धी, सोनभद्र।आदिवासी बाहुल्य दुद्धी विधानसभा क्षेत्र (403) की राजनीति के चार दशकों तक अजेय रहे, आठ बार विधायक एवं पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ अब स्मृतियों में शेष रह गए। उनके निधन से पूरे दुद्धी क्षेत्र सहित सोनभद्र और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में…

