gtag('config', 'UA-178504858-1'); मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुद्धी की धरती पर सपा बसपा के शासन के भ्रष्टाचार पर गरजे। - सोन प्रभात लाइव
राजनैतिक खबरेंमुख्य समाचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुद्धी की धरती पर सपा बसपा के शासन के भ्रष्टाचार पर गरजे।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र विधानसभा क्षेत्र 403 अंतर्गत रामलीला मैदान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा बसपा के शासन में सरकारी धन की जमकर लूट होती थी, गरीबों का विकास का पैसा सपा की पेट में और बसपा के शासन में हाथी के विशाल पेट में चला जाता था, परिवार वादियो ने जमकर प्रदेश को लूटा।

गुंडे माफिया प्रदेश में जमकर उत्पात मचाते थे और अब बुलडोजर माफियाओं पर चलता है, बुलडोजर चलने को लेकर जनता से पूछा बुलडोजर चलना आपको अच्छा लगता है जनता ने भी मुख्यमंत्री के बुलडोजर का समर्थन किया l महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा, छात्राओं को स्कूटी, होली दीपावली पर फ्री में गैस सिलेंडर, विस्थापितों की समस्या का समाधान, वनाधिकार कानून के तहत आदिवासियों की जमीन पर भौमिक अधिकार, कन्या सुमंगला योजना में मिल रहे ₹15000 को बढ़ाकर ₹25000 प्रदान करने,कन्या विवाह योजना में 11,000 से ₹100000 रुपए करने, विस्थापितों की मांगो का को समाधान करने, वन भूमि पर आदिवासियों को भौमिक अधिकार प्रदान करने का वचन मुख्यमंत्री ने उद्बोधन में किया l राष्ट्रीय सुरक्षा शांति का हवाला देते हुए भाजपा समर्थित उम्मीदवार राम दुलारे गौड़ सहित सोनभद्र के चारों विधानसभाओं के प्रत्याशियों को बहुमूल्य मत प्रदान करने के लिए प्रेरित किया l

इस मौके पर राम दुलारे गोंड नें विस्थापित एवं वनाधिकार कानून को पारदर्शी तरीके से लागू करने सहित आदिवासी – गिरिवासियो के विकास पर जोर देने की वकालत की l इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी नें भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने और देश के विकास को आगे बढ़ाने राष्ट्रीय सुरक्षा आदि का हवाला देते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताने का जनता से आह्वान किया l

इस मौके पर पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ गणेश राम भगत, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान,भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अजीत कुमार चौबे,जीत सिंह खरवार, विधायक भानु प्रताप शाही, निवर्तमान महामंत्री बिपिन बिहारी,मनीष कुमार जयसवाल सहित मंच पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे l हजारों की संख्या में उपस्थित लोकतंत्र के नायक मुख्यमंत्री को देखने और सुनने भारी संख्या में जनता मौजूद रहीं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close