मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें
आंधी पानी से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त।

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश में मौसम में नमी ला दी है, कई घरों के सैड वगैरह आंधी में उड़ गए, कई पेड़ पौधे गिरने की संभावना जताई जा रही है, वैश्विक महामारी करोना में जिस प्रकार मरीज बढ़े हैं उसमें इस मौसम का क्या रोल होगा कहा नहीं जा सकता।
परन्तु अगली फसल की बुवाई करने वाले किसानों के लिए खेतों को तैयार करने में इस वर्षा को अच्छा माना जा रहा, जहां आंधी से कई प्रकार का नुकसान लोगों को उठाना पड़ा, वही वर्षा ने फसल की तैयारी में सिंचाई का वर्षा ने कार्य किया है।
Live Share Market