gtag('config', 'UA-178504858-1'); फुलवार मलिया नदी से बालू लदा सोनालिका ट्रैक्टर को पुलिस प्रशासन ने धर दबोचा। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

फुलवार मलिया नदी से बालू लदा सोनालिका ट्रैक्टर को पुलिस प्रशासन ने धर दबोचा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र ।थाना विंढ़मगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवार मलिया नदी में बालू से लदा सोनालिका ट्रैक्टर गुप्त सूचना पर पुलिस प्रशासन के द्वारा घेरा बंदी कर बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया।

इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक और बालू लोडिंग करने वाले लेबर भाग खड़े हुए, थाने पर जगह नहीं रहने की वजह से पकड़ी गई सोनलिका ट्रैकर गाड़ी को लाकर रेंज ऑफिस विंढमगंज में खड़ा किया गया है, रेंज ऑफिस में मौजूद एसपी भार्गव से इस बाबत पूछा गया तो बताया कि प्रशासन वाले पकड़ कर लाए हैं वह अपना कार्रवाई कर रहे हैं और हमारे यहां रेंजर साहब या कोई भी स्टाफ नहीं है इसलिए इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं बताया जा रहा है कि सोनालिका ट्रैक्टर के मालिक का नाम अनूप कुमार गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी ग्राम फुलवार गाड़ी नंबर UP64 Z8984 पूर्व में भी कई बार ऐसी घटना घटती रही है क्योंकि बालू माफिया लोग रोक के बावजूद भी इस तरह के चोरी चुपके का हमेशा खेल खेलते रहे है इससे जाहिर होता है किस तरह से शासन प्रशासन को खुलेआम बालू माफिया चुनौती दे रहे हैं।

इस ट्रैक्टर को पकड़े जाने के बाद अवैध बालू बिक्री करने वाले माफियाओं में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लोगों में दहशत फैला रहा ,लोग इधर उधर दुबक गए शासन प्रशासन के रोक के बावजूद भी बालू माफिया खनन करने से नहीं मान रहे आंख में धूल झोंक कर धड़ल्ले से बालू की बिक्री 4 हजार से 5 हजार में प्रति ट्राली बेचा जा रहा हैं प्रशासन अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है खबर लिखे जाने तक ट्रैक्टर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close