gtag('config', 'UA-178504858-1'); साप्ताहिक बाजार में नही हो पा रहा समाजिक दूरी का अनुपालन,संक्रमण के खतरे को मिल रहा बल। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

साप्ताहिक बाजार में नही हो पा रहा समाजिक दूरी का अनुपालन,संक्रमण के खतरे को मिल रहा बल।

डाला- सोनभद्र -: अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात

डाला सोनभद्र -आज गुरुवार को सप्ताहिक बाजार लगने वाले कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी लाकडाउन का ग्रामीण हाट बजारो में उड़ रही धज्जिया।जिसको लेकर क्षेत्र की पुलिस प्रशासन भी सख्त होता नहीं दिख रही है।

चोपन थाना अंतर्गत लग रहे हाट बाजार में वैश्विक महामारी में महासंकट के दौर से गुजर रहा उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा जहां कोरोना का प्रभाव कम करने के लिए जारी किए लाक डाऊन प्रभाव डाला जा रहा है वहीं चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में ग्रामीण हाट बजारो में धज्जिया उड़ रहे है । जिसको लेकर लोग जरा भी सतर्क नहीं है।ना मास्क ना ही शारीरिक दूरी और ना ही निर्धारित नियमो का पालन हो रहा है।कोरोना महामारी को लेकर जारी दिशानिर्देशो का जरा भी पालन नही हो रहा है।नियमो से अनजान बने लोग तमाम समानो की खरीदारी करने में मसगूल है।

हाट बजारो में उमड़ रही भीड़ सौ-दो सौ की नहीं है।बल्कि हजारो की भीड़ जमा हो रही है।जिसको लेकर जानकार लोग सहम जा रहे है।ग्रामीण हाट बाजार कोरोना मिटाने की नहीं बल्कि कोरोना खरीदने की बाजार के रूप में पहचान बनता जा रहा है। सप्ताह के लगने वाले हाट बाजार में कोटा खास, परासपानी, जवारीडाँड़, गुरमुरा कोविड 19 के धज्जिओ का जीता जागता नमूना बनता जा रहा है।

चोपन थाना क्षेत्र के जवारी डाड़-परासपानी में मंगलवार को लगा ग्रामीण हाट बाजार ,कोटा खास में बुधवार को लगा हाट बाजार में उमड़ी हजारो की भीड़ देखते बन रहा था।जिसे देखने वाले लोग सिहम जा रहे है।इसी प्रकार गुरूवार को गुरमुरा में लगे ग्रामीण हाट बाजार महामारी बाटने की जगह बन गया है।जिससे अबतक अच्छूता रहा ग्रामीण क्षेत्र भी कोरोना महामारी की जद में आ सकता है।
इस सम्बंध में चोपन थाना द्वारा बताया गया कि कोई गाइड लाइन प्राप्त नही है। हम लोग कुछ नही कर सकते। हाट बाजार लगने वाले भूमि के मालिक भगत गोंड़ ने बताया कि हमने चोपन थाना को सूचना दिया था, वहां से मना किया गया है ।पर बाजार लगाने वाले दुकानदार मानने को तैयार नही है। मना करने के बावजूद भी दुकान लगा रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close