बस से कुचलकर महिला की मौत।

सोनभद्र – सोनप्रभात – : वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के सहपुरवा मोड़ पर बस से कुचल कर महिला की मृत्यु हो गई है।बतादें कि खलियारी बाजार से सिंह बस सर ईगढ़ होते वाराणसी को जाती है।बस लगभग 7:15 बजे सहपुरवा मोड़ पर पहुंची उसी समय बाईक पर दो महिलाओं को लेकर एक लड़का आ गया।सड़क के पटरी पर मिट्टी पड़ी होने के कारण बाईक फिसल गई और एक महिला बस के चपेट में आ गई जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मृतका चन्द्रावती उर्फ राधिका पत्नी सीताराम निवासी कजियारी है।मृतका का मैका सर ईगढ़ रामलली खरवार की पुत्री है।मृतका अधौरा कैमूर बिहार के अमहरा शादी में गयी हुई थी।आज लौटते वक्त घटना घटित हुई है।
मौके पर रायपुर इंस्पेक्टर विश्वज्योति राय सब इंस्पेक्टर संजय सिंह मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही में लगे हुए हैं।मैके के लोग मौजूद हैं घर वालों को सूचना दी गई है।समाचार लिखे जाने तक घर वाले नहीं पहुंचे थे।