हर दिल अजीज स्वर्गीय अमनदीप कसेरा को नम आंखों से अपनों ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि

जीतेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
दुद्धी,सोनभद्र- संकट मोचन मंदिर के सामने दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में गत दिनों दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अमनदीप कसेरा उम्र लगभग 22 वर्ष की ऑपरेशन उपचार के उपरांत वाराणसी में मौत हो जाने को लेकर चाहने वाले मैं गहरा शोक छा गया।
पुलिस प्रशासन के कई कर्मी भी अमनदीप कसेरा के आकस्मिक मौत पर मर्माहत हुए।ज्ञात कराना है कि बोलेरो और ट्रक के जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें स्वर्गीय अमनदीप और बोलेरो चालक की उपचार के दौरान जहां मौत हुई जबकि दीपक कसेरा की मौके पर ही तत्काल मौत हो गई थी।
अमनदीप कसेरा हर दिल अजीज सदा चेहरे पर मीठी मुस्कान लिए लस्सी चाय की दुकान पर लोगों का अपनों से बढ़कर सहयोग दुकान पर ग्राहकों का करता था।शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे अमनदीप से कोई कभी शिकायत रही हो।
दुद्धी नगर वासियों के पहल पर दो यूनिट ब्लड व्हाट्सएप ब्लड ग्रुप के लोगों के पहल पर उपलब्ध कराते हुए जीवन बचाने की पुरजोर कोशिश क्या नेता,क्या प्रशासन,क्या व्यापारी,क्या धार्मिक सामाजिक संगठन से जुड़े लोग,मीडिया साथी सभी ने अपने अपने स्तर से अमनदीप कसेरा को बचाने की कोशिश की,परंतु सबका चहेता राज दुलारा हम सबके बीच नहीं रहा,दुर्गा पूजा समिति दुद्धी राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, संदीप कुमार गुप्ता,रवी जयसवाल,रुपेश जौहरी,दिनेश कुमार एडवोकेट,मंदिर के पुजारी कल्याण मिश्र,ऋषभ मिश्रा,रुपेश जयसवाल,रविंद्र जयसवाल,और परिजनों ने 2 मिनट का मौन रखकर नम आंखों से अपने चहेते स्वर्गीय अमनदीप को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया l