सेवानिवृत्त राजस्व कर्मी के पुत्र धीरज कुमार जयसवाल निवासी ग्राम जावर की अज्ञात कारणों से मौत

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- तहरीर देकर परिजनों ने गांव के युवाओं पर हत्या का लगाया आरोप
सोनभद्र-दुद्धी कोतवाली अंतर्गत ग्राम जावर दुद्धी सोनभद्र में दिनांक 14 मई 2021 समय रात्रि लगभग 7:30 बजे पड़ोस के श्यामलाल रवानी के यहां विवाह समारोह में मृतक धीरज कुमार जयसवाल उम्र लगभग 24 वर्ष पिता कुंजबिहारी जायसवाल निमंत्रण देने गया था।
मृतक के पिता (कुंजबिहारी जायसवाल) ने तहरीर में आरोप लगाया है कि लड़के की मौके पर बेहोश होने की सूचना मिली।
जब अभिभावक वहां गए तो पता चला कि गांव के ऋषि जयसवाल पुत्र शिव कुमार एडवोकेट,छोटू रवानी पुत्र मुन्ना रवानी,सुनील कुमार गोस्वामी पुत्र लखन प्रसाद गोस्वामी,गोल्डन कुमार पुत्र महेश प्रसाद व रंजीत कुमार पुत्र हरेंद्र प्रसाद एवम समस्त निवासी(ग्राम जावर दुद्धी सोनभद्र) पड़ोस गांव शाहपुर के अमरनाथ यादव के किराना दुकान पर गए है।परिजन वहां खोजने पहुंचे तो पता चला कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मृतक धीरज को लेकर गए हैं। दौड़ते भागते परिजन अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि धीरज की मृत्यु हो चुकी है।परिजनों ने मारपीट कर गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप दिए गए तहरीर में लगाया है।मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतक धीरज कुमार जयसवाल के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अब घटना की वास्तविक स्थिति क्या है जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपरांत पता चलेगा और रहस्य से पर्दा उठेगा कि आखिरकार धीरज जायसवाल के मृत्यु कैसे हुई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह,उप निरीक्षक दिनेश कुमार राय दिए गए तहरीर पर आरोपी लोगों को थाने उठा ले आई प्रकरण की जांच जारी है,शीघ्र घटना का पर्दाफाश पुलिस करेगी l