मुख्य समाचार
विषैले जन्तु के काटने से अधेड़ युवक की हुई मौत

उमेश कुमार,सोनप्रभात–संवाददाता ,बभनी-सोनभद्र
बभनी,सोनभद्र-थाना क्षेत्र के रन्दह गाँव में विषैले जन्तु के काटने से 40 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार की दोपहर मौत हो गयी। मृतक के भाई ने शनिवार लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। शुक्रवार को रन्दह गाव निवासी सोनू प्रसाद 40 पुत्र वीर शाय शुक्रवार की सायं 7 बजे शौच के लिए घर बाहर गया था कि अचानक विषैले जन्तु ने काट लिया। परिजन उपचार के लिए कही नही ले गये और घर पर ही ओझाई कराने लगे। शनिवार की सुबह अचानक तबियत खराब होने लगी और घर पर ही उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक भाई राजनीतिक ने बभनी थाने मे घटना तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। मौके पर पहुंचे उपनिरिक्षक राजेंद्र प्रसाद ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।
Live Share Market