चोरी का पर्दाफाश – 48 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा , 2 लाख 3 हज़ार के माल के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

जितेंद्र चंद्रवंशी-दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
सोनभद्र-सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र के भरूहा माइनर के समीप दिनांक 15 मई की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा बीज तथा दवा की दुकान से ऊपर लगे सीमेन्ट सीट को तोड़कर दुकान में रखा हुआ कीटनाशक दवा व बीज से सम्बन्धित कई सामग्री व स्कैनर अंगुठा मशीन आदि चोरी किया गया था ।
उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु 0 पंजीकृत किया गया।उक्त घटना के शीघ्र खुलासा के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।
इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से इलेक्ट्रानिक व धरातलीय साक्ष्य के आधार पर मुखबिर की सूचना पर गाम डिलाही रेलवे लाईन आउटर सिगनल के पास से चार लोगों को गिफ्तार किया गया व अभियुक्तों के निशानदेही पर चोरी गये माल की बरामदगी की गयी।बरामद किए गए सामान मे बीज से सम्बन्धित लिक्विड दवाईयां, इलेक्ट्रानिक तुला सहित एक अंगुठा मशीन व काले रंग का बैग था । समस्त बरामदगी की किमत दो लाख तीन हजार अरसठ रूपये बताया गया।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।