चुनाव ड्युटी के बाद से बीमार चले रहे शिक्षामित्र की उपचार के दौरान मौत

उमेश कुमार -संवाददाता बभनी (सोनप्रभात)
बभनी । बरवें प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र की उपचार के दौरान छत्तीसगढ़ के निजी अस्पताल मे मौत हो गयी। मृतक की चुनाव ड्युटी के बाद से तबियत खराब चल रही थी। बरवे प्राथमिक विद्यालय मे तैनात शिक्षामित्र सोहर लाल की कोरोना से मौत हो गयी। मृतक की चुनाव ड्युटी के बाद से तबियत खराब चल रही थी। परिजन स्थानीय स्तर पर दवा इलाज करा रहे थे। सोमवार को बभनी अस्पताल में कोविड़ जांच कराया गया जिसमें रिपोर्ट पाजिटिव आयी। परिजन उपचार के लिए छत्तीसगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराए जहा उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह शिक्षा मित्र ने दम तोड़ दिया। शिक्षामित्र के प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद ने बताया कि एक सप्ताह के अन्दर दो शिक्षामित्र साथियों की मौत हो गयी। दोनो शिक्षामित्र कोविड से ग्रसित पाए गये। शिक्षामित्र संगठन सरकार से मांग की है कि परिवार की आर्थिक मदद करे। वही क्षेत्र के शिक्षामित्र भी घटना से शोक की लहर दौड़ गयी।