मुख्य समाचार
ग्राम सगोबांध में बावली में गिरकर युवक की मौत

अनिल गुप्ता -सगोबांध,सोनभद्र(सोनप्रभात)
सगोबांध,सोनभद्र-विकास खण्ड म्योरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सगोबांध में बावली में गिरने से मौत हो गई।
घटना आज शाम की है बताया जाता है कि श्रीकांत पनिका उम्र 35 साल पुत्र रामबुझावन पनिका बावली से पानी निकालने गया था और अचानक ही उसका पैर फिसला और श्रीकांत बावली में जा गिरा।
पानी की गहराई ज्यादा होने के वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना करीब 3 बजे शाम की है।
परिवार में हाहाकार मचा हुआ है।मामले की जांच करने स्थानीय दरोगा मौके पर पहुंच गए हैं।
Live Share Market