फरिश्ता बन पीआरबी के जवान ने आत्महत्या करने जा रहे 16 वर्षीय किशोरी की जान बचाई।

- 👉 पीआरबी 4222 के जवान योगेश चंद्र मौर्य को प्रभारी 112 सोनभद्र द्वारा मिला प्रशस्ति पत्र पूर्व में भी कई कारनामों से मिल चुका है सम्मान।
दुद्धी, सोनभद्र (जितेंद्र चंद्रवंशी , सोनप्रभात)
दुद्धी सोनभद्र दुद्धी क्षेत्र के अंतर्गत कनहरेश्वर मंदिर स्थित कनहर नदी पुल पर आत्महत्या करने जा रही 16 वर्षीय किशोरी को पीआरबी 4222 के कांस्टेबल योगेश कुमार मौर्य के द्वारा फरिश्ता बन युवती की जान बचाने पर पीआरबी प्रभारी सोनभद्र द्वारा सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया।
बताते चलें कि घटना गत 25 मई शाम 6:00 बजे की है ।एक किशोरी जो हीराचक ग्राम में अपने मौसी के यहां शादी में ग्राम बैरखड़ विंढ़मगंज से अपने माता-पिता के साथ आई हुई थी ।शादी विवाह में नए कपड़े लेने के मामले को लेकर अपने माता-पिता से अनबन होने से नाराज होकर किशोरी आत्महत्या करने के लिए रीवा रांची मार्ग पर स्थित कनहर पुल पर आत्महत्या करने पहुंच गई पीआरबी 4222 जो दुद्धी क्षेत्र के अंतर्गत कार्य कर रही उसी दौरान कनहर पुल पर पेट्रोलिंग कर रही थी कि सामने से 16 वर्षीय किशोरी को आता देख संदेह हुआ ।थोड़ी देर बाद 16 वर्षीय किशोरी कनहर पुल पर बने साइड रेलिंग पर छलांग लगाने के इरादे से चढ़ता हुआ देख पीआरडी के जवान योगेश कुमार मौर्य दौड़ कर किशोरी को बचाया और उसे रेलिंग से उतारकर पूछताछ की वह आत्महत्या क्यों कर रही है किशोरी ने कुछ नहीं बताया और अपनी जिद पर अड़ी रही तभी रास्ते से गुजर रहे गांव के ही एक व्यक्ति ने रुक कर पीआरबी से किशोरी के बारे में पूछा तब पता चला कि किशोरी बगल के गांव में ही शादी विवाह कार्यक्रम में आई थी जहां माता-पिता द्वारा कपड़े ना दिलाये जाने के बात पर ऐसा करने पर उतारू हो गई पीआरडी के जवान द्वारा उक्त व्यक्ति से उसके माता-पिता का नंबर लेकर बुलाकर युवती को सौंप दिया।
इस तरह के कार्य को लेकर पुलिस के पीआरबी जवान के सराहनीय कार्य पर सभी किशोरी के परिवार जन सहित लोगों ने खूब सराहा है।। और किशोरी की जान बचाने के लिए हृदय से सभी ने पुलिस को धन्यवाद भी दिया।
ज्ञात कराना है कि पूर्व में भी इलाहाबाद / इंडियन बैंक शाखा में विक्षिप्त युवती द्वारा कराहनें की आवाज रात्रि में सुनाई दी नजदीक में जाकर देखा तो विक्षिप्त गर्भवती युवती दर्द से कराह रही थी जिस पर आसपास के महिलाओं का सहयोग लेकर नार्मल प्रशव कराया था, और जच्चा-बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी एंबुलेंस से पहुंचाया जो समाचार पत्रों की सुर्खियों में रहा था, किसी ने क्या खूब कहा है ” जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, बाल न बांका कर सकेगा,जो जग बैरी होय ” ” मारने वाला है भगवान बचाने वाला है भगवान ” पी आर बी के जवान योगेश चंद्र मौर्य और पायलट/ होमगार्ड बृज किशोर यादव के दिलेरी भरे कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी।