राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नारद जयंती पर किया गोष्ठी का आयोजन।

- कोरोना आपदा काल में सकारात्मक पत्रकारिता पर हुई गोष्ठी।
Duddhi – Sonbhadra / Report- Jitendra Chandravanshi / Ravikant Gupta-Sonprabhat
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में बृहस्पतिवार को नारद जयंती की पूर्व संध्या पर कोरोना आपदा काल में सकारात्मक पत्रकारिता के विषय पर वर्चुअल गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस दौरान गोष्ठी में मौजूद साहित्यकार, कवि व पत्रकार एवं अन्य वक्ताओं ने सकारात्मक पत्रकारिता पर जोर देते हुए आपदा काल में लोकहित के कार्य करने की बात कही।इस मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकार, साहित्यकार एवं स्वयंसेवक मौजूद रहे।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सोनभद्र विभाग के दुद्धी जिले की वर्चुअल गोष्ठी बृहस्पतिवार को आयोजित की गई।नारद जयंती की पूर्व संध्या पर हुई गोष्ठी का मुख्य विषय कोरोना काल में सकारात्मक पत्रकारिता रहा।इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सहसंघचालक नंदलाल जी ने कहा कि भारतीय संविधान के 42 वें संशोधन में फ्रीडम टू स्पीच का कुछ लोग गलत अर्थ लगा रहे हैं।इसी वजह से वह लोग नकारात्मकता प्रकट कर रहे हैं।कहा कुछ मीडिया के लोग भी इस कार्य में लग गए हैं, जो काफी खेद का विषय है।उन्होंने कहा कि आपदा काल में लोकहित के मुद्दों को ही सकारात्मक रूप से परोसना चाहिए जिससे लोग भयभीत न हो सके।उन्होंने कहा कि करोड़ों देशवासियों की भावनाओं को समझ कर मीडिया को स्वयं का मूल्यांकन कर भय की भावना को रोकना होगा।कहा कि आपदा काल में सरकार के पक्ष में सकारात्मकता जरूरी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ लखनराम जंगली ने कहा कि नारद जी के श्राप के कारण भगवान का अवतार लेना बड़ी घटना है।उन्होंने कहा कि नारद जी ने पत्रकारिता का मापदंड स्थापित किया है।कहा ब्रह्मा और सरस्वती के पुत्र कहे जाने वाले नारद सृष्टि के पहले पत्रकार रहे।
इसके अलावा गोष्ठी में संघ के जिला कार्यवाह एवं पत्रकार रविंद्र जायसवाल, डीएवी रिहंदनगर, बीजपुर के अध्यापक अनंतमोहन व स्वतंत्र पत्रकार शेषमणि श्रीवास्तव शिशु मानव ने भी संबोधित किया।वक्ताओं ने आपदा काल में सकारात्मक पत्रकारिता पर जोर देते हुए मीडिया कर्मियों को नकारात्मकता त्यागने की अपील की।
इस मौके पर बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक नितिन जी, दीपनारायण सिंह, बसंतधारी यादव, सूर्यकांत जायसवाल, अमिताभ मिश्र, अनिल त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के पूर्व गोष्ठी का उद्घाटन अध्यक्षता कर रहे डॉ लखन नाम जंगली ने नारद जी के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित करके किया।कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार प्रमुख राजीव ने किया।