मुख्य समाचार
कर्मकांडी ब्राम्हण स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद मिश्र का दशवां आज.ब्रह्मभोज दिनांक 29 मई को.

Duddhi-Sonbhadra (Report-Jitendra Chandravanshi -Sonprabhat
दुद्धी सोनभद्र कर्मकांडी ब्राह्मण पंडित ज्वाला प्रसाद मिश्र का गत दिनों हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया था, आज परिजनों अनुसार दशवां का कार्यक्रम है और 29 मई 2021को ब्रह्मभोज होगा, जजमानों को सूचनार्थ जानकारी परिजनों द्वारा दी गई है,
ज्ञात कराना है की 84 वर्षिय पंडित मिश्रा हार्ड सम्बंधित बीमारी से ग्रसित थे, जिनका देहावसान गत दिनों हुआ था, कर्मकांड के विद्वान् के चले जाने से लोग मर्माहत है.