ओबरा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को क्षतिग्रस्त नाली एवं सड़क के नवनिर्माण के लिए सौंपा ज्ञापन.

ओबरा-सोनभद्र:-Report- Shyamji Pathak/Sonprabhat
बिल्ली मारकुण्डी वार्ड नं.06 अम्बेडकर रोड के नगरवासी जयप्रकाश,प्रदीप कुमार एवं रजत शर्मा के नेतृत्व में नगर पंचायत ओबरा अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से वार्ड नं.06 अम्बेडकर रोड जो की अभी कुछ महीने पूर्व ओबरा नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र में शामिल हुआ है नगर के निवासी रजत शर्मा द्वारा बताया गया की यहां की सड़के एवं नालियाँ लगभग सन 2005 के पूर्व में ही बनी थी उसके बाद ना हीं कोई मरम्मत हुई नाहीं किसी प्रकार की कोई जाँच आई मोतिचंद चौराहे से लेकर लकी स्टूडियो से होते हुए सीधे यह रास्ता मेन रोड पर मिलती है इसकी लम्बाई लगभग 200 मीटर के करीब होगी.
जयप्रकाश एवं प्रदीप कुमार का कहना है की आए दिन लगातार दुर्घटनाये हो रही है बारिश दिन पर दिन लगातार हो रही है नाली ना होने के कारण यहां की सड़के पूरी तरह जलभराव के कारण त्रस्त है अवागमन में सभी नगरवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
सभी नगर वासियों का कहना है की नाली ना होने के कारण वह सड़क पर घरों का गंदा पानी बहाने को मजबूर है लेकिन किसी भी प्रकार की किसी के द्वारा लगभग 16-17 सालों से अधिक वर्ष से कार्यवाही नहीं की गयी है.
रजत शर्मा एवं जय प्रकाश का कहना है की पूर्व में उपजिलाधिकारी ओबरा को भी ज्ञापन सौंपा जा चूका है एवं आज नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को भी सौंपा गया यदि जल्द हीं कोई कार्यवाही नहीं होती है एवं नई पक्की नालियों एवं नई पक्की सड़को का निर्माण नहीं कराया जाता है तो समस्त वार्ड नं.06 अम्बेडकर रोड के निवासी एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसके सम्पूर्ण जिम्मेदार अधिकारी होंगे.
इस दौरान नगर के निवासी रजत शर्मा,जय प्रकाश,प्रदीप कुमार, मुन्ना लाल, फूल कुमारी, ओमप्रकाश, शरद शर्मा, चंचला शर्मा, हसीना खातून, सुदामा प्रसाद,संतोष कुमार शर्मा, विशाल शर्मा, अजय कुमार, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, नीरज चौबे, राहुल कुमार, मनोज, वीरेंद्र, प्रमोद, श्यामबिहारी शर्मा, किस्मतीया एवं अन्य मौजूद नगरवासी मौजूद रहें.