ग्राम पंचायत की पहली बैठक मल्देवा मे सम्पन

जितेंद्र चंद्रवंशी-दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
- छःसमितियों को वैश्विक महामारी करोना के नियंत्रण का जिम्मा सौंपा गया
दुद्धी,सोनभद्र- ग्राम पंचायत मल्देवा मे सदस्यों को सम्मानित किया गया तथा समस्त छः समितियों का गठन कर उनके ग्राम पंचायत में कर्तब्यों के निर्वाहन की जिम्मेदारी को बताया गया व वर्तमान समय कोविड -19 के संक्रमण से गांव की सुरक्षा तथा साफ़-सफाई बनाये रखने व खाद्यान दुकान में समय – सारिणी से राशन वितरण सहित अन्य विकास कार्यो सम्बन्धित बातों पर चर्चा की गयी, जिससे जनता के समस्याओं का निराकरण सूचीबद्ध कर कराया जा सकेे
। वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण में ग्राम पंचायत मल्देवा की भूमिका अग्रणी रहे, इस मौके पर मुख्य रूप से सीता जायसवाल (ग्राम प्रधान मल्देवा) चाँदनी गुप्ता (ग्रा0 प0 सचिव) ग्राम सदस्य – माया देवी ,गणेश प्रसाद, पुष्पा देवी सरस्वती देवी,पनपती देवी , जमील अहमद, प्रभाकर प्रजापति, होरीला देवी रुकसाना , जुलेखा अवधेश कुमार रजत सिंह रंजीत सिंह व पूर्व प्रधान निरंजन जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।