मुख्य समाचार
ग्राम पंचायत सगोबांध में पंचायत समिति की पहली बैठक हुई संपन्न

अनिल गुप्ता -सगोबाँध, सोनभद्र (सोनप्रभात)
सगोबांध,सोनभद्र – सागोबांध में ग्राम पंचायत समिति की प्रथम बैठक दिनांक 27-05-2021 ग्राम प्रधान अनामिका देवी की अध्यक्षता में हुई।इस बैठक में कुछ अहम फैसले लिए गए तथा 6 समितियों की गठन हुई। कार्य निर्माण के अध्यक्ष श्री जलदेव जल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार व स्वच्छता एवं स्वास्थ्य कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री गणेश बने।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ग्राम प्रधान अनामिका देवी,प्रधानपति गोपाल गुप्ता,ग्राम रोजगार सेवक श्यामनारायण और ग्राम के सभी वार्ड सदस्य मौजूद रहे।