प्रशासन ने ओवरलोड बालू लादकर जा रही 3 ट्रकों पर किया कार्यवाही,मचा हड़कम्प।

उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
बभनी। बीजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को खनन विभाग सोनभद्र व प्रभारी निरीक्षक बीजपुर देवतानन्द सिंह द्वारा मध्यप्रदेश से यूपी के रास्ते ओवरलोड बालू ढोने वाले ट्रको का अभियान तहत जाँच किया गया। जाँच के दौरान तीन ट्रक UP 54 T 9643, UP 54 T 9641, UP 53 ET 1522 को ओवरलोड बालू लदा पाया गया जिसे कार्रवाई करते हुए तत्काल स्थानीय थाने में खड़ा करा दिया गया। वही ट्रक संचालको नें जाँच की खबर लगते ही ओवर लोड चल रही ट्रको को सड़क किनारे खड़ा कर भाग खड़े हुए। वही जाँच अधिकारियो ने चेतावनी दिया है कि अगर मानक के अनुसार लेकर लोड ट्रक नही चलेगी तो इनके साथ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बता दे की बीते कई वर्षों से यू पी के चोपन खदान बन्द होने से एम पी के खदानों से बालू ढोने वाले ओवर लोड ट्रको के बिरुद्ध निवर्तमान जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने तीन जिले के संभागीय परिवहन अधिकारियो की टीम गठित करके लगातार जाँच कर कार्यवाई की थी उनके उस कार्यवाई पर कुछ दिन के लिए ओवरलोड ट्रको के पहिए थम गए थे लेकिन तमाम कार्रवाई के बावजूद इन ट्रको पर रोक नही लग पा रहा है। ओवरलोड ट्रको के वजह से बीजपुर रेनुकूट मार्ग पर अधिकतर बालू की गाड़ियों के खराब होने की वजह से जाम लगना आम बात हो गई जिसकी वजह आम आवाम आवश्यक कार्य को जा रहे लोग जाम में फसकर कोई कार्य नही कर पाते वही इन ओवरलोड गाड़ियो के कारण लगातार दुर्घटनाओ में भी इजाफा हुआ है।