बभनी के मूंनगाडीह ग्राम प्रधान गुड़िया से मुख्यमंत्री ने किया संवाद

उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
बभनी,सोनभद्र-उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 58000 ग्राम प्रधान और जनपद के 629 ग्राम प्रधान से सीधे संवाद किया। प्रदेश के 10 ग्राम प्रधानों से मुख्य मंत्री ने बात किया। सोनभद्र के बभनी ब्लॉक निवासी मुनगाडीह की ग्राम प्रधान से मुख्यमंत्री जी ने गुड़िया देवी से बात किया । मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधान से प्रधान के रूप में क्या काम करेंगी पूछा जिस पर ग्राम प्रधान ने बताया कि हम खेतो के सिंचाई, कूप बनाने सड़क बनाने समेत विकास का कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रधान मंत्री के योजना चैक द रेन के बारे में बताया की सोनभद्र में इस अभियान में आप सभी अवश्य कार्य करे । सोनभद्र में पानी बचाने पर बहुत कार्य की संभावना है। साथ ही कोरोना को गांव में फैलने से रोकने के लिए लोगो को वैक्सीन लगवाने और सफाई तथा शौचालय के प्रयोग पर जोर दिया। मुख्य मंत्री ने कहा की सोचिए जब पहले गलियों में गन्दगी रहती थी अब कितना साफ है यह स्वच्छ भारत मिशन की देन है। ग्राम पंचायतों में निर्मित पंचायत भवन को पंचायत सचिवालय संचालित किया जाय। मुख्यमंत्री ने गुड़िया देवी को और सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो को जीत की बधाई दी। कार्यक्रम में जनपद से जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, ग्राम प्रधान गुड़िया देवी, डीपीसी अनिल केशरी किरण सिंह, गांव से सभी 629 ग्राम प्रधान,जुड़े थे।