केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने वितरण किया मास्क सेनिटाइजर साबुन

डाला संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी
डाला सोनभद्र- स्थानीय ओबरा मण्डल के बाडी डाला सेक्टर मे रविवार को केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव में घर घर जाकर लोगों को कोविड के संबंध में लोगों को जागरूक किया और साथ लगभग दो सौ नोज मास्क दो सौ साबुन वं पच्चास पिस सेनि टाइजर डाला बारी के कोल बस्ती,चकदहिया छुईयामाटी टोलो में वितरण किया गया साथ ही 18+ वर्ष के लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया कहा गया कि भगवान का दिया हुआ अनमोल जीवन को हमें बचाते हुए चलना है और वैक्सीन लगवाने में आप लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले घर पर रहें सुरक्षित रहे बेवजह कहीं जाने से बचें बार बार हाथ धोए नोज मास्क का प्रयोग करें बिडभाड वाले जगहों पर ना जाए समाजिक दुरी बनाए।
इस दौरान बाडी सेक्टर प्रभारी जेपी सिंह बूथ अध्यक्ष अरुण चन्द्र सिंह,मुकेश चौधरी, प्रदीप निषाद कार्यकरता शामिल रहे।