gtag('config', 'UA-178504858-1'); हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर भारतीय मीडिया फाउण्डेशन ने बांटा मास्क, सेनिटाइजर टीकाकरण हेतु अपील। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर भारतीय मीडिया फाउण्डेशन ने बांटा मास्क, सेनिटाइजर टीकाकरण हेतु अपील।

 

 

 

उमेश कुमार , सोनप्रभात –संवाददाता बभनी, सोनभद्र 

 

 

बभनी । स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत बभनी में भारतीय मीडिया फाउण्डेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय महासचिव ख्वाजा अब्दुल करीम खान के नेतृत्व में आज मास्क व सेनिटाइजर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री अरविन्द दुबे रहे।

 

वही भारतीय मीडिया फाउण्डेशन के जिला उपाध्यक्ष (यूथ विंग) सोनभद्र शकीर अख्तर ने पत्रकारिता दिवस के बारे में विस्तृत चर्चा की और बताया कि स्तम्भ हो चुके सभी मार्गदर्शक, अग्रज, मित्र, एवं नवांकुरित पत्रकार बन्धु / भगिनी सभी को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए |

लगभग दो शताब्दी पूर्व ब्रिटिश कालीन भारत | जब तत्कालीन हिंदुस्तान में दूर दूर तक मात्र अँग्रेजी, फ़ारसी, उर्दू एवं बांग्ला भाषा में अखबार छपते थे, तब देश की राजधानी “कलकत्ता” में “कानपुर” के रहने वाले वकील पण्डित जुगल किशोर शुक्ल जी ने अंग्रेजों की नाक के नीचे हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास की आधारशिला रखी, जिसपर आज आप सभी ने भव्य भवन खड़े किए है | उस आधारशिला का नाम था “उदन्त मार्तण्ड”, जिसने अंग्रेजों की नाक में इस कदर खुजली कर दी की उसका प्रकाशन डेढ़ वर्ष से अधिक न हो सका | इस साप्ताहिक के प्रकाशक एवं संपादक आदरणीय शुक्ल जी ने आज ही के दिन 30 मई 1826 को “उदन्त मार्तण्ड” का पहला अंक प्रकाशित किया था | जिसके परिप्रेक्ष्य में आज का दिन हिन्दी पत्रकारिता का उद्भव कहलाया, और हम आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस बनाते है |

 

 

 

कार्यक्रम का नेतृत्व ख्वाजा अब्दुल करीम खान व अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष बभनी अरूण पाण्डेय ने की और कहा कि आज लोकतंत्र के चौथे स्तंम्भ खतरे में है जगह-जगह पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है और फर्जी मुकदमों में फसाकर डराने का कार्य किया जा रहा है जिसे हमारा संगठन भारतीय मीडिया फाउण्डेशन कभी बरदास्त नही करेगा। वही लोगों को मास्क लगाने व जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी।साथ ही कोरोना टीकाकरण कराने की अपील भी की।

इस दौरान विरेन्द्र कुमार पाण्डेय प्रखंड परिवर्तन अधिकारी (पिरामल स्वास्थ्य नीति आयोग), ब्लाक उपाध्यक्ष राजू प्रसाद, ब्लॉक अध्यक्ष यूथ विंग उमेश कुमार, पत्रकार चन्द्रसेन पाण्डेय, संतोष दुबे, लालचन्द दुबे, जमाल अहमद, रविशंकर पाण्डेय, समाज सेवी जमील अहमद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close