gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोनभद्र : मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं/ छात्राओं एवं महिलाओं को महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में किया गया जागरूक। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सोनभद्र : मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं/ छात्राओं एवं महिलाओं को महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में किया गया जागरूक।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य – आशीष गुप्ता

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 06.07.2022 को जनपदीय पुलिस के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा “मिशन-शक्ति” अभियान के तहत अपने-अपने थाना क्षेत्रों के बस अड्डों/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/स्कूल/कॉलेजों/शापिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया गया तथा उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर उन्हें आवश्यक जानकारी दी गयी।

इस दौरान एंटीरोमियों टीमों द्वारा क्षेत्र/गांव, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों, मिशन शक्ति कक्ष पर उपस्थित बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्पलाइन नम्बरों जैसे – वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर, जनकल्याणकारी योजनाओं, ट्रैफिक नियमों, संकेतों, हेलमेट/सीट बेल्ट व अन्य सुरक्षा उपकरणों की अनिवार्यता के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी ।

जागरुकता पम्पलेट वितरित करते हुए किसी भी तरह की अप्रिय घटना अथवा संदिग्ध व्यक्ति के बारे में संदेह होने पर उक्त नंबर या तत्काल थाना पुलिस को सूचित करने के सम्बंध में जागरूक किया गया साथ ही साथ सभी से अपील की गयी कि वे अपने जान-पहचान के लोगों के साथ भी उक्त जानकारी शेयर करें जिससे सभी जागरुक एवं सुरक्षित रहें तथा किसी तरह की प्रतिकूल परिस्थितियां आने पर निर्भीकता से तत्काल दिये गये हेल्पलाइन नम्बरों से सम्पर्क कर आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close