मुख्य समाचार
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार घायल

डाला संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि-सोनप्रभात
डाला सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में रविवार की देर साम लगभग सवा आठ बजे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल राजदेव(29)पुत्र अज्ञात निवासी रजखड़ दुद्धी का रहने वाला है।घटना की जानकारी लोगो द्वारा ऐम्बुलेंस व 112 को सूचना दे दिया है।दुर्घटना के बाद भाग रहा ट्रक को लोगो ने पीछा कर परासपानी में पकड़ लिया।बालू लोड़ ट्रक झारखण्ड से मार्कुण्डी ले जा रहा था।