मुख्य समाचार
गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटी एक गंभीर रूप से घायल

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
दुद्धी,सोनभद्र-विकासखंड अंतर्गत निवासी ग्राम बघाडू में बिटिया की शादी से लौट रहे।धर्मदेव उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र चतुरी टेंपू से आ रहा था कि अचानक टेंपो के समीप गाय दौड़ पड़ी।गाय को बचाने के चक्कर में चालक का टेंपू पर से नियंत्रण खो गया और टेंपो पलट गई। जिससे घायल धर्मदेव को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया, स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर वाराणसी मरीज की स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया परंतु धर्मदेव को बचाया नहीं जा सका उसकी मृत्यु हो गई, कल सायंकाल के घटना बताई जा रही।