मुख्य समाचार
दुद्धी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश रॉय हुए सेवानिवृत्त, दी गई भावभीनी विदाई.

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी/ सोनप्रभात
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश राय थाना दुद्धी को आज भावभीनी विदाई दी गई । बता दे कि 41 वर्ष की सेवा पुलिस विभाग में देने के पश्चात आज सेवानिवृत्त हुए है। इस अवसर पर आज कोतवाली दुद्धी में समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा दिनेश राय के साथ ही कांस्टेबल मुंशी लक्ष्मण सिंह गोंड़ का तबादला बभनी थाना में होने के पश्चात दोनों को भावभीनी विदाई दी गई।
दिनेश रॉय उपनिरीक्षक मूल निवासी गाजीपुर जिला के हैं। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, एसआई इनामुल हक्क, मनीष द्विवेदी, दुध नाथ द्विवेदी, सुधीर कुमार, कृष्ण गोपाल रॉय सहित कांस्टेबल पन्ना लाल यादव के साथ समस्त लोग उपस्थित रहे।