सुनहरा अवसर -सोनभद्र में आन लाईन रोजगार मेला 8 जून से

उमेश कुमार/अनिल गुप्ता -सोनभद्र (सोनप्रभात)
- साक्षात्कार और नियुक्ति भी घर बैठे ही।
सोनभद्र। जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र में 08 जून, 2021 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निजी क्षेत्र की कल्याणी सोलर पावर में एग्जीक्यूटीव, आई0टी व वर्कर व विभन्न पद, स्कार्पिक्स इण्डिया में बिजनेश सपोर्ट एग्जीक्यूटीव, आई0टी0 सपोर्ट एग्जीक्यूटीव व विभिन्न पद, एक्जेन्ट एक्वा प्रा0लि0 में मल्टी टास्किंग एग्जीक्यूटीव के विभिन्न पद, टेस्कों रेनिवेवल एनर्जी सोल्यूशन में बिजनेस डेवलपमेन्ट व विभिन्न पद, मगध एग्रो टेक में फील्ड एग्जीक्यूटीव व विभिन्न पद, स्मार्ट टच इन्फ्रास्ट्रेक्चर प्रा0लि0 में कम्प्यूटर आपरेटर, प्रोजेक्ट मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी।
जिला सेवायोजन अधिकारी सोनभद्र संजय कुमार ने बताया कि जनपद के प्रवासी श्रमिकों एवं बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन की वेबसाइट पर लॉगिन करे।
- sewayojan.up.nic.in पर जाकर ऑनलान
आवेदन एवं भर्ती सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साक्षात्कार नियोजकों द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही साक्षात्कार लिया जायेगा।
तथा बेरोजगारों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है, पंजीयन से लेकर नियुक्ति तक की सभी प्रक्रिया ऑनलान है, जिससे यह घर बैठे ही रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। केवल ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर पायेंगें। यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है।