एसडीएम दुद्धी व सी ओ द्वारा अनलॉक नियमों की पड़ताल को मय फोर्स सड़क पर रूट मार्च निकाला

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- 👉वैश्विक महामारी करोना के टीकाकरण प्रगति के संदर्भ में आश्रम के महामंत्री शुभा बहन से एसडीएम सी ओ दुद्धी द्वारा वार्तालाप
- 👉रेणुकूट में तीन दुकानदारों का एक एक हजार का बीना मास्क दुकान संचालन करने पर कटा चालान
दुद्धी,सोनभद्र-तहसील के अंतर्गत एसडीएम रमेश कुमार व सी ओ रामा आशीष यादव ने संयुक्त रूप से दुद्धी कस्बे में अनलॉक प्रक्रिया के नियमों की शासन के निर्देश के क्रम में पालन कराए जाने के लिए पैदल रूट मार्च नगर भ्रमण कर किया।
सरकार द्वारा जनपद सोनभद्र में करोना के मरीजों की रोकथाम के लिए ” दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी ” का कड़ाई से पालन कराए जाने के उद्देश्य के मद्देनजर पैदल एस डी एम, सी ओ, के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह, उप निरीक्षक सुधीर कुमार, मनीष कुमार द्विवेदी, सहित पुलिस के जवानों ने नगर मार्च किया दुद्धी में किया।
तत्पश्चात एसडीएम व सीओ दुद्धी वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए कोविड टीकाकरण जन जागरूकता कराए जाने के लिए बनवासी सेवा आश्रम गोविंदपुर के महामंत्री शुभा बहन और आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री एवम् आशाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में वैश्विक महामारी कोरोना टीकाकरण कराए जाने के संदर्भ में विस्तार से चर्चा किया गया।

तत्पश्चात ग्राम सुपाचूआ प्राथमिक विद्यालय म्योरपुर में निगरानी समिति से टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट की जमीनी पड़ताल किया।

साथ ही एसडीएम दुद्धी एवं सी ओ पिपरी ने संयुक्त रूप से नगर रूट मार्च के दौरान रेणुकूट के दुकानदारों द्वारा बिना ना प्रतिष्ठान संचालित करते पाए जाने पर तीन दुकानदारों का एक एक हजार रूपये का चालान काटा, उप जिलाधिकारी दुद्धी के वैश्विक महामारी करोना जन जागरूकता टीकाकरण अभियान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा किए जाने को लेकर निगरानी समितियों में भी सक्रियता देखने को मिल रही है।

उम्मीद किया जा रहा है कि टीकाकरण अभियान सफलता की मुकाम तक पहुंचेगा, और बिना मास्क लगाकर घूमने,व प्रतिष्ठानों पर बैठे लोगों का चालान काट कर लोगों को नियमों का पालन के जाने के लिए उत्प्रेरित किया जा रहा है।जनहित में सोन प्रभात न्यूज़ भी अपील करता है कि निर्धारित समय पर ही दुकानदार अपने प्रतिष्ठान खोले और बंद करें साथ ही ” दो गज की दूरी मास्क है जरूरी ” का कड़ाई से पालन करें और लोगों से कराएं, लोगों के जीवन बचाने के लिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि सरकार के निर्देश का कड़ाई से पालन हो।अफवाह से दूर रहें और अफवाह फैलाने वाले आवांछनीय तत्वों की सूचना नजदीकी थाने को जरूर दे l