मुख्य समाचारस्वास्थ्य
लिलासी में ग्राम प्रधान समेत 11 ने कराया कोविड-19 टीकाकरण, औरों को किया प्रोत्साहित।

लिलासी – सोनभद्र
आशीष गुप्ता/दिनेश चौधरी – सोनप्रभात
म्योरपुर विकासखण्ड अंतर्गत लिलासी कला गांव के स्वास्थ्य उपकेंद्र पर कोविड -19 के टीकाकरण का अभियान चलाया गया।
जिसमें ग्राम प्रधान रामनरेश जायसवाल ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज लिया, साथ ही 10 और अन्य का टीकाकरण किया गया।
इस दौरान टीकाकरण के लिए अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित किया गया। मौके पर दयाशंकर गुप्ता, रामनरेश, सुखाड़ी, एनम रिंकू सिंह,लेखपाल लालबाबू, सेकेटरी वरुण वर्मा समेत ग्रामीण मौजूद रहे।