सराहनीय पहल – लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो-कोरोना टीकाकरण जन जागरूकता अभियान में ग्राम बीड़र व दुम्हान आदि पंचायत भवन पहुंचे

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
- 👉उप जिलाधिकारी दुद्धी,खंड विकास अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक आदि रहे मौजूद
दुद्धी,सोनभद्र- विकासखंड अंतर्गत आज लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ग्राम रजखड़ व दुम्हान पंचायत भवन आदि में टीकाकरण अभियान को शासन की मंशा अनुरूप शत प्रतिशत सफल बनाए जाने के उद्देश्य के मद्देनजर दर्जनों ग्रामीणों का कोविड टीकाकरण क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो की मौजूदगी में ग्रामीणों ने कराया।
साथ में उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर गिरधारी सी, खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों को जागरूक कर टीकाकरण की प्रथम डोज अपनी मौजूदगी में ग्रामीणों को लगवाई। टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने उप जिलाधिकारी रमेश कुमार, व खंड विकास अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक आदि उच्च अधिकारियों से टीकाकरण के प्रगति के बाबत जानकारी ली।
इसी प्रकार ग्राम झारों, डुमरडीहा आदि ग्रामीण अंचलों में भी टीकाकरण सफल बनाए जाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा, ग्राम रजखड़ में अंजुला जार्ज एनम, सी एच ओ खुशबू,ग्राम दुम्हान में शोभा देवी एनम रीना देवी सी एच ओ ग्राम गर्दड़वा में सीमा देवी,ममता कुमारी एनम,ग्राम झारोंकला में शशि सिंह एनम, पूजा गुप्ता एएनएम,ग्राम झारोंखुर्द पुष्पा गुप्ता एनम जयप्रकाश एसएचओ आदि निगरानी समिति के आशा कार्यकत्री गांव-गांव घर-घर जाकर टीकाकरण सफल बनाए जाने में युद्ध स्तर पर लगी है l क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो स्वयं टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे।
साथ में उप जिलाधिकारी रमेश कुमार, तहसीलदार दुद्धी,खंड विकास अधिकारी दुद्धी ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक दुद्धी द्वारा टीकाकरण को सफल बनाए जाने के लिए पल-पल की समीक्षा की जा रही है।
स्वयं अधिकारी अपना टीकाकरण कार्ड लोगों को दिखा रहे हैं और सुरक्षित टीकाकरण कराए जाने के लिए उत्प्रेरित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कर रहे हैं, जिससे किसी भी प्रकार के भ्रम की स्थिति लोगों के अंदर ना रहे।
जिस प्रकार से टीकाकरण के लिए निगरानी समितियां कार्य कर रही और उच्च अधिकारी पल पल का ध्यान रख रहे हैं,उससे टीकाकरण के प्रगति की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।ग्रामीण क्षेत्रों के नवनियुक्त ग्राम प्रधान टीकाकरण स्वयं करा रहे हैं और लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं l