कोविड 19 में व्यापार मण्डल संग स्थानीय व्यापारियों ने किया चौकी इंचार्ज का सम्मान

अनिल कुमार अग्रहरि-डाला,सोनभद्र(सोनप्रभात)
डाला,सोनभद्र -व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा मंगलवार को स्थानीय चौकी में व्यापार मंडल के साथियों द्वारा कोरोना सेनानी चौकी प्रभारी एस के सोनकर का सम्मान माला व पुष्पवर्षा कर किया गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि आज देश और देशवाशी महामारी जैसी बीमारी का सामना करने को विवश है। लोग सुरक्षित रहे और घरों के अंदर ही रहे। इसके लिए पुलिस लगातार अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही है। जबकि पुलिसकर्मी भी हम लोगों की तरह से एक इंसान होने के साथ ही वह अपने परिवार के मुखिया भी है तथा सामंजस्य के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन कराया। इसके बाद भी हम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर रहती हैं। इससे हम लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत घरों के अंदर न रहे। इसलिए पुसिसकर्मियों का सम्मान किया गया है। सम्मान करने वालों मे, अरविंद गुप्ता , मुकेश सोनकर, बब्बू, संतोष अग्रहरि, शारदा अग्रहरि दर्जनों व्यपारीगण मौजूद रहे।