विधायक हरिराम चेरो ने म्योरपुर सी एच सी टीकाकरण केंद्र का किया उद्घाटन

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- प्रथम डोज लगवाने वाले को ग्रामीणों को अपने हाथों से विधायक ने दिया प्रमाणपत्र
- म्योरपुर सी एच सी का भी लिया जायजा
- 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को ही कोवीड -19 का टीका लगाया जा रहा है
दुद्धी,सोनभद्र – मंगलवार को दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने म्योरपुर सी एच सी में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए बनाए गए कोविड-19 टीकाकरण सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को कोविड-19 के टीकाकरण का शुभारंभ किया गया।दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने टीकाकरण के बाद वैक्सीनेशन कराने वालों को अपने हाथों से प्रमाण पत्र दिया।
इसके बाद टीकाकरण केंद्र की साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा भी लिया।
ग्रामीणों ने म्योरपुर में एक महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग की।
इस दौरान डिप्टी सीएमओ योगेश्वर प्रसाद,अधीक्षक डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव, डॉक्टर दिनेश कुमार चतुर्वेदी, ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल, गणेश जायसवाल, वीरेंद्र कुमार, अमित रावत, दीपक अग्रहरि,राजू, इम्तियाज आलम आदि लोग मौजूद रहे। अधीक्षक डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि अभी फिलहाल एक ही सेंटर पर 18 से 44 साल तक के लोगों को व 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। संख्या बढ़ने पर एक अलग से टीकाकरण भी बनाया जाएगा।
वैश्विक महामारी कोरोना टीकाकरण में जन जागरूकता के लिए विधानसभा स्तर पर जाकर ग्रामीणों के बीच में जिस प्रकार जन प्रतिनिधि द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है ऐसे में टीकाकरण के दर में प्रगति होना स्वाभाविक है।लोग बढ़ चढ़ कर के टीकाकरण कराएं।