एनसीएल के बीना परियोजना में कार्य कर रही कंपनी बीपीआर द्वारा मूल निवासियों को रोजगार दिलाए जाने के संदर्भ में दुद्धी विधायक ने जिला अधिकारी को सौंपा पत्र।

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र एनसीएल के बिना परियोजना मैं काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी बीपीआर प्राइवेट लिमिटेड में वांछित विस्थापितों व स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार प्रदान कराए जाने के संदर्भ में दुद्धी विधानसभा क्षेत्र 403 के लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने जिला अधिकारी सोनभद्र को पत्रांक संख्या 1698-A दिनांक 31 मई 2021 को पत्र सौंपा।
ज्ञात कराना है कि आए दिन विस्थापित एवं मूल निवासी ग्रामीणों द्वारा रोजगार को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया जाता रहा है जिस के संदर्भ में क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने पूर्व में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार, माननीय कोयला मंत्री भारत सरकार, प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन, तत्कालीन जिलाधिकारी सोनभद्र, सीएमडी एनसीएल मोरवा सिंगरौली परियोजना के सभी महाप्रबंधकों आदि को उक्त संदर्भ में प्रेषित पत्र के द्वारा अवगत कराया था, जिस पर माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुपालन में जिला अधिकारी सोनभद्र द्वारा कंपनी के साथ बैठक भी की गई थी और लोगों को रोजगार प्रदान कराए जाने के संदर्भ में बैठक कर चर्चा की गई।

परंतु उसको आज तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया है, और कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार के स्थानीय मूलनिवासी ग्रामीणों को रोजगार प्रदान कराए जाने के संदर्भ में कोई ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसको लेकर कभी भी जन आंदोलन उग्र रूप हो सकती है, जिस के संदर्भ में त्वरित कार्रवाई को लेकर मांग पत्र सौंपा गया l