केवाल में स्वास्थ विभाग ने लगाया कोरोना टीकाकरण कैम्प

पप्पू यादव -विंढमगंज,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- सर्वप्रथम ग्राम प्रधान ने टीका लगवा कर लोगो को किया जागरूक
विंढमगंज,सोनभद्र- दुद्धी विकासखंड के केवाल गांव में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोरोना का वैक्सीन लगाने के लिए गांव पहुंचे तो कोई भी ग्रामीण वैक्सीन लगाने के लिए तैयार नहीं थे।
ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव ने सर्वप्रथम वैक्सीन लगवा कर लोगों को बताया कि आप सभी लोग भी वैक्सीन अवश्य लगवाएं वैक्सीन लगवाने से किसी भी तरह का कोई शारीरिक नुकसान नहीं होगा।
सरकार के द्वारा तथा मेडिकल विभाग के टीम के द्वारा पूर्णरूपेण जांचा परखा हुआ वैक्सीन है जिसे वैक्सीन लगवा लेने से कोरोनावायरस हटाना एक बीमारी सेवन बच सकता है।
इसलिए आप सभी लोग कोरोना का टीका गांव स्तर तक सरकार भेज कर लगवाने का प्रयास कर रही है ताकि देश में रह रहे सभी जनता का जीवन सुरक्षित बच सके।साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को समझा-बुझाकर वैक्सीन लगवाया।
दोपहर बाद तक 30 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका था ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन को लेकर लोगों में काफी भ्रम माहौल है इस दौरान एनम पूजा भारती सी एच ओ अंजली राणा लेखपाल संतोष यादव हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के ब्लॉक संयोजक व केवाल ग्राम प्रधान दिनेश यादव पत्रकार प्रभात कुमार रामाशीष यादव संजय यादव एडवोकेट हुबलाल यादव वीरेंद्र यादव दयाशंकर यादव मेवालाल उमेश भारती सफाई कर्मी बिंदेश्वरी सुरेंद्र कुमार भारती आदि लोग मौजूद रहे।