gtag('config', 'UA-178504858-1'); अवैध परिवहन पर दुद्धी विधायक सख्त - थाना बभनी , बीजपुर, व शक्तिनगर बॉर्डर मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ क्षेत्र से अवैध बालू उत्तर प्रदेश में परिवहन किए जाने के संदर्भ में विधायक ने जिला अधिकारी को सौंपा पत्र - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

अवैध परिवहन पर दुद्धी विधायक सख्त – थाना बभनी , बीजपुर, व शक्तिनगर बॉर्डर मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ क्षेत्र से अवैध बालू उत्तर प्रदेश में परिवहन किए जाने के संदर्भ में विधायक ने जिला अधिकारी को सौंपा पत्र

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

 

 

  • 👉बीजपुर, बभनी, शक्तिनगर बॉर्डर परीक्षेत्र से अवैध परिवहन मिलीभगत से बदस्तूर जारी
  • 👉 क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेंरो ने हजारों की संख्या में ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन का किया ऐलान

 

दुद्धी,सोनभद्र-तहसील अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने पत्रांक संख्या 1708 दिनांक 3 जून 2021 के पत्र के माध्यम से जिला अधिकारी सोनभद्र अभिषेक कुमार सिंह को छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश बॉर्डर परिक्षेत्र के अंतर्गत थाना -बभनी,बीजपुर, व शक्तिनगर के रास्ते अवैध ओवरलोड परिवहन ट्रकों द्वारा हजारों की संख्या में किए जाने के संदर्भ में विधानसभा क्षेत्र 403 के लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो कहां की ओवरलोड ट्रकों द्वारा परिवहन किए जाने के कारण सड़कें जर्जर हो रही है जिससे जनधन की हानि हो सकती है। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि ओवरलोड ट्रकों को रोकने के लिए बैरियर बीजपुर व बभनी में लगाया गया है परंतु मौके पर लगे कर्मचारियों के द्वारा पैसा लेकर ओवरलोड ट्रकों को बॉर्डर पार कराया जा रहा है, क्योंकि दुद्धी विधानसभा परिक्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते पूर्व में भी इस आशय की जानकारी मेरे द्वारा कराई गई थी, जिसे गंभीरता से नहीं लिया गया, और धड़ल्ले से ओवरलोड ट्रकों का परिवहन बदस्तूर जारी है।

अगर ओवरलोड ट्रकों का परिवहन संचालन बंद नहीं होता है तो हजारों की संख्या में ग्रामीणों को लेकर मैं स्वयं सड़क पर उतरने को बाध्य होगें, इस आशय का पत्र प्रतिलिपि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने खान अधिकारी सोनभद्र,उप जिलाधिकारी दुद्धी, उप जिलाधिकारी ओबरा, थाना अध्यक्ष बीजपुर, शक्तिनगर, म्योरपुर, हाथीनाला को अवगत कराया है, अवैध बालू परिवहन को लेकर विधायक के सख्त रवैया से लोगों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।ज्ञात कराना है कि दुद्धी विधानसभा क्षेत्र सफेदपोश के लिए अवैध बालू उत्खनन से लेकर ट्रकों का ओवरलोड परिवहन आदि मामले में पहले भी समाचार पत्रों में सुर्खियां बटोर चुका है l लोकप्रिय विधायक हरिराम चेंरो के द्वारा अवैध परिवहन नहीं रुकने पर स्थानीय हजारों ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close