मुख्य समाचार
ओबरा नगर में उड़ाई जा रही हैं कोविड-19 के नियमों की धज्जियां

श्याम जी पाठक-ओबरा,सोनभद्र(सोनप्रभात)
ओबरा। नगर के चर्चित सबसे बड़े मेन बाजार में कोविड-19 के नियमों की खुलकर उड़ाई जा रही है धज्जियाँ। जहां ना सोशल डिस्टेंस है ना ही किसी प्रकार की सुरक्षा लोग बिना मास्क और बिना किसी सुरक्षा के भीड़ इकट्ठा कर रहे है। आपको बता दें ओबरा के मेन मार्केट से लेकर सुभाष चौराहे तक नियम को ताक पर रख अनलॉक के नियमों की खूब उड़ाई जा रही है।
धज्जियां में वहीं महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है ओबरा थाना नहीं कोई प्रशासनिक अधिकारी दिख रहा है ना ही किसी प्रकार की कोई सुरक्षा क्या इसी प्रकार कोरोना की तीसरी लहर को हम मात दे पाएंगे यह एक विचार का विषय है।