बारात में शामिल होने आए व्यक्ति की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत।

- झारो कला (मगरदहा) निवासी व्यक्ति बभनी थाना क्षेत्र के चौना गांव में आया था बारात में शामिल होने।
लिलासी – सोनभद्र
आशीष गुप्ता/ दिनेश चौधरी – सोनप्रभात
प्राकृतिक आपदा जब आती है तो समय नही देखती इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बभनी थाना क्षेत्र के चौना ग्राम सभा मे देखने को मिला। मगरदहा (झारो कला) निवासी व्यक्ति जिन्दलाल पुत्र देवशाह उम्र 35 वर्ष जाति गोड़, चौना से मधुवन बारात जा रहे में शामिल होने आया था तभी अचानक तेज गरज चमक के साथ बारिश आरम्भ हुई, जिस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर व्यक्ति गिरकर मूर्क्षित हो गया। आस पास के लोगो द्वारा देखने पर कोई प्रतिक्रिया नही मिली व सांसे थम गई थीं, जिससे व्यक्ति को मृत माना गया।
उपस्थित जन द्वारा बभनी थाने पर सूचना दिया गया, वही पूरा खुशी का माहौल मातम में परिवर्तित हो गया। काफी देर बाद बारात की रवानगी मधुवन ब्लॉक म्योरपुर के लिए किया गया। खबर लिखे जाने तक बभनी पुलिस घटना स्थल तक नही पहुँची थी।