माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रमुख सचिव व विशेष सचिव का म्योरपुर हवाई अड्डे पर चार्टर विमान से आगमन

जितेंद्र चंद्रवंशी-दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- 👉क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने प्रमुख सचिव का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत
- 👉प्रमुख सचिव व विशेष सचिव नें रिटेनिंगवाल, बाउंड्रीवाल, रोडसिफ्टिंग ,विद्युतीकरण, जल निगम, बोरवेल कार्य , रनवे रिकॉर पेंटिंग, अवरोध को हटाना, वृक्षों की कटान,मकानो के विस्थापन आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर, बैठक में की समीक्षा
- 👉आरसीएस के तहत बना रहे हवाई अड्डे के निर्माण की प्रगति का लिया जायजा
- 👉 अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश
दुद्धी,सोनभद्र-तहसील के म्योरपुर में आज माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रमुख सचिव और विशेष सचिव का म्योरपुर हवाई अड्डे पर चार्टर विमान से आगमन हुआ । जहा लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेंरो नें गुलदस्ता भेंट कर हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
आरसीएस के तहत बन रहे हवाई अड्डे के निर्माण की प्रगति का जायजा लिया गया इस अवसर पर माननीय विधायक दुद्धी,जिलाधिकारी सोनभद्र अभिषेक सिंह,पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह,एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन डॉ राजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव व पिपरी,ई एक्स ई एन पीडब्ल्यूडी एक्सईएन विद्युत व जल निगम डीएफओ आशुतोष जायसवाल ,एसडीएम रमेश कुमार, तहसीलदार दुद्धी विकास कुमार पांडेय, बीडीओ म्योरपुर सहित थाना प्रभारी म्योरपुर, पिपरी विंढमगंज तथा विमान पत्तन प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में हवाई अड्डे के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा के बाद निर्माण का निरीक्षण किया गया ।बैठक में रिटेनिंग वाल , बाउंडरी वाल, रोड शिफिटिंग,विद्युतीकरण, जलनिगम बोरवेल कार्य ,रनवे रिकारपेटिंग,अवरोध को हटाना, वृक्षो की कटान , मकानों के विस्थापन, आदि विषयों पर समीक्षा की गई ।
अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए है, जिसकी साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी।