gtag('config', 'UA-178504858-1'); संकुल प्रमुख विद्यालय महावीर सरस्वती शिशु मंदिर दुद्धी में ग्रामीण अंचलों में संचालित जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बीच में खाद्यान्न किट का वितरण टोड़ी व आर्या फैमिली फाउंडेशन (USA) द्वारा किया गया - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

संकुल प्रमुख विद्यालय महावीर सरस्वती शिशु मंदिर दुद्धी में ग्रामीण अंचलों में संचालित जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बीच में खाद्यान्न किट का वितरण टोड़ी व आर्या फैमिली फाउंडेशन (USA) द्वारा किया गया

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)

 

 

 

दुद्धी,सोनभद्र- जनपद का संकुल प्रमुख विद्यालय महावीर सरस्वती शिशु मंदिर दुद्धी में यूएसए द्वारा संचालित टोड़ी व आर्या फैमिली फाउंडेशन के सौजन्य से जन शिक्षा समिति काशी प्रांत द्वारा संचालित ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों के नौ चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 10 किलोग्राम चावल,10 केजी आटा,5 किलोग्राम आलू,5 किलोग्राम प्याज,1 किलोग्राम चीनी,1 लीटर सरसों तेल अर्थात प्रत्येक कर्मियों को 32 किलोग्राम का राहत खाद्यान्न का किट वितरण महावीर सरस्वती शिशु मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि डॉ ओमकार नाथ सिंह, विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कुमार तिवारी जिला प्रमुख/प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर विंढमगंज व स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, के कर कमलों के द्वारा राहत खाद्य सामग्री किट 9 लोगों को वितरण किया गया।

जिसमें दुद्धी विद्यालय के वाहन चालक बबलू, परिचारिका सुजाता देवी, सफाई कर्मी सुगगन राम, विंढमगंज विद्यालय से परिचारिका शांति देवी, सफाई कर्मी द्वारिका कोन विद्यालय से परिचारिका मानती देवी, चोपन विद्यालय के परिचारिका अनुराधा देवी,म्योरपुर विद्यालय के सफाई कर्मी आशीष कुदरी विद्यालय के परिचारिका शकुंतला देवी को महावीर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार तिवारी के सानिध्य में राहत सामग्री वितरण किया गया।

 

इस मौके पर डॉ ओंकारनाथ कमेटी के उपाध्यक्ष, जितेंद्र तिवारी जिला प्रमुख स्वतंत्र पत्रकार समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी,दिलीप कुमार विश्वकर्मा प्रधानाचार्य कोन,सुनील कुमार शर्मा प्रधानाचार्य चोपन,प्रधानाचार्य रामसुंदर ग्राम कुदरी व महावीर सरस्वती शिशु मंदिर आचार्य राजू कुमार आदि लोग कोविड-19 नियमों के अंतर्गत सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क लगाकर मौजूद रहे, इस मौके पर दिवंगत सफाई कर्मी स्वर्गीय जीरा देवी की आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया।राहत सामग्री किट के वितरण कार्यक्रम का संचालन आयोजक प्रधानाचार्य अनिल कुमार तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close