ग्राम प्रधान फुलवार ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण

पप्पू यादव-विंढमगंज, सोनभद्र (सोनप्रभात)
- फलदार वृक्ष के साथ साथ छायादार वृक्ष का भी किया पौधारोपण
- एक एक फलदार पौधा लगाने को ग्रामीणों से किया अपील
विंढमगंज,सोनभद्र-विकास खण्ड दुद्धी के ग्राम पंचायत फुलवार में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम प्रधान फुलवार ने समुदायिक भवन पर फलदार वृक्ष व छायादार वृक्ष लगा कर ग्रामीणों को भी एक एक पौधा लगाने का अपील किया जिससे पर्यावरण में संतुलन बना रहे।
ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव ने कहा कि आज पूरा देश में ऑक्सीजन की किल्लत हैं उस स्थिति में हम सभी ने आज पीपल का पौधा भी लगाया जो सबसे अधिक आक्सीजन वाला वृक्ष माना जाता हैं।
श्री दिनेश कुमार यादव ने ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ साथ सभी ग्रामीणों को कड़े लहजे में कहा कि किसी भी सूरत में हरा पेड़ न काटे अन्यथा बर्दास्त नही किया जायेगा। अगर किसी को कोई समस्या हैं तो हमसे सीधा सम्पर्क कर के अपना समस्या बताये हम तन मन धन से सेवा में हाज़िर हैं।
अंत मे सभी पंचायत सदस्यों से अपील किया कि सभी लोग अपने अपने वार्ड में अधिक से अधिक पौधा लगाएं और उसकी देखभाल भी करें।
इस मौके पर ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव,वार्ड सदस्य राजनरायन गुप्ता,वीरेंद्र कनौजिया,राजू भुइया,श्याम देव यादव,धीरेन्द्र कनौजिया,पंकज कुमार,अभय कुशवाहा,बबलू कुशवाहा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।