हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

पप्पू यादव-विंढमगंज/सोनभद्र(सोनप्रभात)
विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवाल के धूमा किसान सीता राम गोड़ के खेत मे विश्व पर्यावरण दिवस पर हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के (सी एस आर हेड) श्री अभिजीत कुमार के निर्देशन में हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । जिसके मुख्य अतिथि विंढमगंज जिला पंचायत सदस्य आशा देवी ने 11 पौधारोपण किया गया श्रीमती ने बताया की वृक्षारोपण करने से हमें प्रकृति की रक्षा करने में मदद मिलेगी वृक्षारोपण के कई फायदे हैं। उनके द्वारा मिलने वाले कुछ लाभों में हानिकारक गैसों, जो की दूषित करते हैं,उसे अवशोषित करना,पक्षियों और जानवरों के लिए भोजन और आश्रय प्रदान करना और गर्मियों के दिनों में यदि आप कहीं जा रहे हैं तो थक जाने के बाद पेड़ों के नीचे छाया में आराम कर लेना और हमारे क्षेत्र का वातावरण व शुद्ध हवा मिलना वायु प्रदूषण को रोकना हम सब ग्रामीणों को मिलकर पेड़ को बचाना है और हर घर को एक- एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए ताकि आने वाले समय में पर्यावरण का अस्तित्व बचा रहे।
इस अवसर उपस्थित हिंडालको जन सेवा ट्रस्ट के मुख्य ब्लॉक संयोजक व केवाल ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोनावायरस बीमारी से लोग काफी भयभीत हैं तथा जगह-जगह ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत हो जा रही है जिसको लेकर के भी आज पर्यावरण दिवस पर हम सभी एकत्रित लोगों को यह संकल्प लेना चाहिए कि “वृक्ष धरा का है आभूषण दूर करें यह प्रदूषण” ऑक्सीजन की कमी को पूरा करते हैं इसलिए सभी लोगों को एक-एक पौधा लगाकर अपने पुत्र की भांति उसकी सेवा व देखभाल करना चाहिए ताकि आने वाले पीढ़ी को ऑक्सीजन की कमी महसूस ना हो सके इस मौके पर धूमा ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव,सोमारू सिंह गोड़, राम विचार यादव, संजय चौरसिया,विजय शंकर यादव,रेखा देवी, किरन देवी इत्यादि लोग मौजूद रहे।