उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक सचिव प्रभारी राजन दुबे के नेतृत्व में हुई संपन्न

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
दुद्धी, सोनभद्र-उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव /प्रभारी सोनभद्र राजन दुबे के नेतृत्व में शनिवार को दुद्धी रामनगर पर ब्लाक न्याय पंचायत की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि महामारी काल में पार्टी आमजन के दुख में शामिल हो और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया जाए। इसके साथ ही शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर ब्लाक में कोरोना किट का वितरण किया जाए जिसमें मास्क, प्राथमिक स्तर की दवा के साथ ही सैनिटाइजर वितरण करना है उत्तर प्रदेश के अंदर प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस 2022 में अपनी सरकार बनाने जा रही है।
बूथ स्तर तक हम काम कर रहे हैं। पूरी कमेटी तैयार करके न्याय पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक की तैयारी कांग्रेस पार्टी कर रही हैं। उसी परिप्रेक्ष्य में दुद्धी में न्याय पंचायतों की बैठक हुई । जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ ने बताया कि जिले में लगातार कांग्रेस कमेटी का गठन कर रही है। बैठक की अध्यक्षता दुद्धी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील तिवारी ने किया, जिला महासचिव बृजेश तिवारी , रामबली पाण्डे, आकृति निर्भया वरिष्ठ कांग्रेसी रामाशंकर यादव जी ,वेद प्रकाश जी , विंढमगंज न्याय पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश रावत ,उदय शर्मा ,रमेश, अध्यक्ष श्री राम शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।