मुख्य समाचार
6 वर्षीय बालक का शव नदी में मिलने से सनसनी

वेदव्यास सिंह मौर्य -सोनभद्र(सोनप्रभात)
सोनभद्र-रायपुर थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव के महेंद्र यादव का छः वर्षीय पुत्र की लाश कर्मनाशा नदी में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।तेलाड़ी गांव में पन्ना मौर्य के घर बिती रात नगपुर से बारात आई हुई थी।उसी बारात में शिवम पुत्र महेंद्र यादव का पुत्र भोजन करने गया हुआ था।रात्रि लगभग 10.30 बजे गायब हो गया।
परिजन रात्रि में ही खोजबीन करने लगे।सुबह से ही फिर खोजबीन करते रहे दोपहर में किसी ने सूचना दी कि एक बच्चे की लाश कर्मनाशा नदी में तैर रही है।परिवार के लोग देखते ही पहचान गए।तत्काल रायपुर पुलिस को सूचना दी गई।रायपुर पुलिस पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज कर आवश्यक कार्रवाई मे लग गई है।