खुशी – बिहार लोक सेवा आयोग में जयंत सिंह का प्रथम प्रयास में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर हुआ चयन

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- 👉 बड़ी बहन आरजू सिंह राजकीय महाविद्यालय दुद्धी में हिंदी की प्रवक्ता, दूसरी बहन डॉक्टर विभा सिंह राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी में हिंदी की प्रवक्ता हैं,पिता इंद्रासन सिंह हिंदी के प्रवक्ता पद से हाल ही में हुए हैं सेवानिवृत्तत
दुद्धी -दुद्धी सोनभद्र में जैसे ही बिहार लोक सेवा आयोग का परिणाम आया और जयंत सिंह का चयन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा पी.सी. एस. परीक्षा में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर हुआ की जानकारी मिलते ही शुभचिंतकों में खुशी छा गई, एक दूसरे को बधाई देते लोगों नें पीसीएस परीक्षा निकाले जाने पर सौम्य, सरल स्वभाव के धनी जयंत सिंह को फोन कर स्वतंत्र पत्रकार समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य राधेश्याम बड़े बाबू संतोष सिंह सहित इंटरमीडिएट कालेज एवं महाविद्यालय के कर्मचारियों नें सफलता अर्जित करने पर बधाई दिया है, ज्ञात कराना है कि जयंत सिंह की शिक्षा – दीक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयाग राज से हुई है।भूगोल विषय में नेट, जे. आर. एफ. हैं तथा शोधरत हैं।प्रथम प्रयास में ये चयनित हुए है।इनके पिता श्री इंद्रासन सिंह प्रवक्ता – हिन्दी के पद पर सेवा देने के उपरांत हाल ही में सेवा निवृत्त हुए हैं। इनकी बड़ी बहन श्रीमती आरजू सिंह,असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी के पद पर कार्यरत हैं तथा दूसरी बहन डॉ.श्वेता सिंह प्रवक्ता हिन्दी के पद पर कार्यरत हैं।इनके छोटे भाई मयंक सिंह स्नातक के पश्चात् तैयारी में लगे हैं।निश्चित रूप से भाई बहनों की सफलता से प्रेरणा ग्रहण कर वे भी अपने मुकाम को हासिल करेंगे। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मैं तैयारी में लगे छात्र छात्राओं को निश्चित रूप से प्रेरणा मिलेगी l